Rajasthan Royals had a poor start to their 223-run chase as Jos Buttler departed early but Sanju Samson and Steve Smith's 81-run partnership has ensured that they stay in the hunt despite the required run rate hovering over 12. Sheldon Cottrell and Jimmy Neesham have taken a wicket each so far for Kings XI Punjab. Earlier, KL Rahul and Mayank Agarwal put on a record opening partnership for KXIP to help them post 223 for 2 after Steve Smith asked the opposition to bat first in Sharjah.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल (106) के तूफानी शतक और केएल राहुल (69) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया. स्मिथ ने 26 गेंद पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. 7 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने टूर्नामेंट में एक और अर्धशतक जमाया. सैमसन ने लगातार दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक जमाया है. 27 गेंद पर 4 चौके और 3 छ्क्के की मदद से उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी की.
#SanjuSamson #IPL2020 #KXIPvsRR